.
..
माँ बोली !!
तू चाहेगा नहीं
तो भी आ जाउंगी मैं ।।
तू भूलेगा यूहीं
तुजे ना भूल पाऊँगी मैं ।।
तू मनाएगा नहीं
तुजसे नाराज़ नहीं रहूंगी मैं ।।
तू पुकारेगा नहीं
तुजे अकेले नहीं छोडूंगी मैं ।।
तू निभाएगा नहीं
तो भी प्यार जताऊँगी मैं ।।
..
** .. #yuvispoetry .. **
Like this:
Like Loading...
Related
Published by Yuvraj Singh Chaudhary
मैं अपने पंखों को छुपाया नहीं करता,
ना ही दर्दों पर रोया करता हूँ,
इंतज़ार नहीं करता मैं, मलहम वालो का,
आज़ाद रहता हूँ और, रहने देता हूँ,
ज़िन्दगी को कलम से कागज़ पर उतारा करता हूँ ....
View all posts by Yuvraj Singh Chaudhary